DRDO ने ऋषिकेश के बाद हल्द्वानी में बनाया दूसरा कोविड केयर सेंटर, बच्चों के लिए है अलग वार्ड
ABP News
उत्तराखंड के हल्द्वानी में डीआरडीओ ने अस्थाई कोविड केयर सेंटर बनाया है. कोविड केयर सेंटर में 375 ऑक्सीजन बिस्तर के अलावा 125 आईसीयू बिस्तर और वेंटिलेटर की भी व्यवस्था है. यहां बच्चों के लिए अलग वार्ड के साथ ही अभिभावकों के लिए भी व्यवस्था की गई है.
देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बुधवार को नैनीताल जिले के हल्द्वानी में डीआरडीओ की तरफ से बनाए गए अस्थाई कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन किया. इस सेंटर में 500 बिस्तर हैं. ऋषिकेश के बाद प्रदेश में डीआरडीओ के जरिए बनाया गया ये दूसरा कोविड केयर सेंटर है. अधिकारियों के अनुसार दस हजार वर्गफुट में तैयार आधुनिक सुविधायुक्त जनरल विपिन चंद्र जोशी कोविड केयर सेंटर में 375 ऑक्सीजन बिस्तर के अलावा 125 आईसीयू बिस्तर और वेंटिलेटर की भी व्यवस्था है. यहां बच्चों के लिए अलग वार्ड के साथ ही अभिभावकों के लिए भी व्यवस्था की गई है. तीन हफ्ते में तैयार हुआ कोविड केयर सेंटरमात्र तीन सप्ताह में तैयार हुए इस कोविड सेंटर में ब्लैक फंगस या म्यूकरमाइकोसिस के मरीजों के लिए भी अलग से वार्ड बनाया गया है. सेंटर का क्लीनिकल प्रबंधन डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल की तरफ से किया जाएगा. कोविड सेंटर के डिजिटल उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि केन्द्र और राज्य के समन्वित प्रयासों से ये सेंटर जल्द बनकर तैयार हुआ है. मुख्यमंत्री ने इस कोविड सेंटर की स्थापना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि हल्द्वानी में कोविड केयर सेंटर बनने से कुमायूं मंडल के लोगों को इलाज मिलने में काफी सुविधा होगी.More Related News