
DRDO चेयरमैन ने दी जानकारी- एंटी कोरोना दवा 11-12 मई से होगी उपलब्ध, जानें कहां किया ये दावा
ABP News
DRDO की इस एंटी-कोविड मेडिसन को ‘2-डिओक्सी-डी-ग्लूकोज’, जिसे 2-डीजी के नाम से भी जाना जाता है. डीआरडीओ ने हैदराबाद की रेड्डी लैब के साथ मिलकर इस दवा को तैयार किया है.
नई दिल्ली: डीआरडीओ की एंटी कोविड दवा '2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज' को हाल ही में आपात इस्तेमाल के लिए डीसीजीआई ने मंजूरी दी है. डीआरडीओ के चेयरमैन जी सतीश रेड्डी ने एक कार्यक्रम में कहा है कि 11 या 12 मई से ये एंटी कोविड दवा मार्केट में उपलब्ध होना शुरू हो जाएगी. उन्होंने बताया है कि शुरुआत में दवा की कम से कम 10 हजार डोज मार्केट में आ सकती हैं. इंडिया टीवी कॉन्कलेव में डीआरडीओ के चेयरमैन जी सतीश रेड्डी ने कहा, "डीआरडीओ और डॉ रेड्डी लैब द्वारा बनाई जाने वाली इस दवा को डीसीजीआई ने मंजूरी दे दी है. इस दवा के सेवन से ऑक्सीजन पर निर्भर कोरोना मरीज 2-3 दिन में ऑक्सीजन सपोर्ट को छोड़ देंगे. वह जल्दी ठीक होंगे. जल्द ही यह दवा अस्पतालों में उपलब्ध होगी." हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि मरीज इस दवा को डॉक्टर की सलाह के आधार पर ही लें.More Related News