DRDO की कोविड दवा '2-DG' के Sachet की कीमत ₹ 990 : रिपोर्ट
NDTV India
ओरल ड्रग 2-deoxy-D-glucose या 2-DG को डीआरडीओ की एक लेबोरेटरी, इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर मेडिसिन और एलाइड साइंसेस ने डॉक्टर रेड्डीज लेबोरेट्रीज के सहयोग से तैयार किया है. ऐसे समय जब देश कोरोना की दूसरी लहर का सामना कर रहा था तब इसे देश के ड्रग कंट्रोलर की ओर से इस माह की शुरुआत में आपात इस्तेमाल की मंजूरी दी गई है.
डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट आर्गेनाइजेशन (DRDO) की ओर से कोविड-19 के मरीजों के लिए विकसित की गई दवा की कीमत ₹ 990 प्रति सैशे (sachet) तय की गइ है. न्यूज एजेंसी ANI ने एक अधिकारी के हवाले से यह जानकारी दी. ओरल ड्रग '2-deoxy-D-glucose' या 2-DG को डीआरडीओ की एक लेबोरेटरी, इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर मेडिसिन और एलाइड साइंसेस ने डॉक्टर रेड्डीज लेबोरेट्रीज के सहयोग से तैयार किया है. ऐसे समय जब देश कोरोना की दूसरी लहर का सामना कर रहा था तब इसे देश के ड्रग कंट्रोलर की ओर से इस माह की शुरुआत में आपात इस्तेमाल की मंजूरी दी गई है.More Related News