DRDO की एंटी-कोरोना दवा 2-DG की कीमत 990 रुपये फिक्स, सरकारी अस्पतालों को मिलेगी छूट
ABP News
डीआरडीओ की ओर से निर्मित कोरोना रोधी दवा 2-डीजी दवा की कीमत फिक्स कर दी गई है. इस दवा को 8 मई को लॉन्च किया गया था.
नई दिल्ली: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की ओर से तैयार की गई कोरोना रोधी दवा 2-डीजी की कीमत फिक्स कर दी गई है. इस दवा के एक पाउच की कीमत 990 रुपये रखी गई है. दवा को लेकर दावा किया जा रहा है कि इसके उपयोग से कोरोना मरीजों के ऑक्सीजन लेवल में सुधार देखने मिलती है. सरकारी अस्पतालों, केंद्र और राज्य सरकारों को ये दवा कम कीमतों में उपलब्ध करवाई जाएगी. सरकार की कोशिश है कि इस दवा के ज्यादा से ज्यादा डोज तैयार किए जाएं जिससे कि कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन लेवल कंट्रोल करने में मदद मिले.More Related News