
Dootha- The Village First Look: नागा चैतन्य और आर्य जल्द करेंगे वेब डेब्यू, सामने आई दोनों की सीरीज की फर्स्ट लुक
ABP News
Dootha First Look: एक्टर्स अब केवल बड़े पर्दे तक ही सीमित नहीं हैं क्योंकि वे ओटीटी की दुनिया में भी दिलचस्प शैलियों और भूमिकाओं के साथ काम कर रहे हैं.
Dootha First Look: एक्टर्स अब केवल बड़े पर्दे तक ही सीमित नहीं हैं क्योंकि वे ओटीटी की दुनिया में भी दिलचस्प शैलियों और भूमिकाओं के साथ काम कर रहे हैं. साउथ के सुपरस्टार नागा चैतन्य से लेकर आर्य तक, कई अभिनेता ओटीटी पर डेब्यू करने वाले हैं. अमेजन ने आज ही एक कार्यक्रम में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज होने वाले प्रोजेक्ट्स की अनाउंसमेंट की है.
साउथ स्टार नागा चैतन्य की वेब सीरीज की भी आज घोषणा की गई. वो विक्रम के कुमार के निर्देशन वाली वेब सीरीज 'दुथा' के साथ अपना ओटीटी डेब्यू करेंगे, जिसे एक हॉरर थ्रिलर बताया जा रहा है. इस सीरीज में उनके साथ पार्वती थिरुवोथु, प्रिया भवानी शंकर, प्राची देसाई और थारुन भास्कर धास्यम भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. वेब सीरीज का शुभारंभ आज हुआ और नागा चैतन्य ने मंच पर अभिनय किया.