Domestic Air Travel: जनवरी में कोरोना के तीसरे वैरिएंट के चलते घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या में 43 फीसदी की आई कमी
ABP News
Domestic Air Travel Declines: जनवरी 2022 में घरेलू हवाई यात्रियों के ट्रैवलिंग में दिसंबर 2021 के मुकाबले लगभग 43 फीसदी की कमी आई है.
Domestic Air Travel Declines: कोरोना महामारी के नए वैरिएंट ओमिक्रोन की रोकथाम के लिए राज्य सरकारों द्वारा लगाए गए वीकेंड कर्फ्यू और अंकुशों का असर जनवरी 2022 में घरेलू हवाई यात्रा पर देखने को मिला है. कोरोना के भय के चलते भी लोगों ने हवाई यात्रा करने से परहेज किया है.
रेटिंग एजेंसी इक्रा (ICRA) के मुताबिक जनवरी 2022 में घरेलू हवाई यात्रियों के ट्रैवलिंग में दिसंबर 2021 के मुकाबले लगभग 43 फीसदी की कमी आई है. जनवरी 2022 में केवल 64 लाख हवाई यात्रियों ने उड़ान भरा है. जबकि दिसंबर, 2021 में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या 112 लाख रही थी.
More Related News