Doctors Strike: विरोध मार्च पर पुलिस के एक्शन से नाराज दिल्ली के रेजिटेंड डॉक्टर, देशव्यापी स्वास्थ्य सेवाएं ठप करने की धमकी
ABP News
Neet-PG Counseling: नीट-पीजी काउंसलिंग में देरी का विरोध कर रहे रेजिडेंट डॉक्टरों की पुलिस से झड़प के बाद अब उनके संगठन FAIMA ने आज सुबह से 8 बजे से सभी स्वास्थ्य सेवाओं को बंद करने की धमकी दी है.
Resident Doctor's Protest: नीट-पीजी काउंसलिंग में देरी के विरोध में प्रर्दशन कर रहे रेजिडेंट डॉक्टरों की पुलिस से झड़प के बाद अब उनके संगठन फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (FAIMA) ने देशव्यापी हड़ताल की घोषणा कर दी है. देर रात जारी प्रेस रिलीज में एसोसिएशन ने रेजिडेंट डॉक्टर्स के समर्थन में देशव्यापी हड़ताल की घोषणा करते हुए देशभर में सभी तरीके की स्वास्थ्य सुविधाओं को मंगलवार की सुबह 8 बजे से बंद करने की बात कही है.
गौरतलब है कि नीट-पीजी 2021 काउंसलिंग में देरी को लेकर दिल्ली में बड़ी संख्या में रेजिडेंट डॉक्टर प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी दौरान सोमवार को सड़क पर पुलिस और डॉक्टरों के बीच झड़प हो गई. दोनों पक्षों का दावा है कि उनकी ओर से कई लोग घायल हुए हैं. जिस पर रेजिडेंट डॉक्टरों ने अपना आंदोलन तेज करते हुए सोमवार को सांकेतिक रूप से अपने 'एप्रन' लौटा दिए और सड़कों पर मार्च निकाला.