Doctors Strike: दिल्ली में आज से फिर रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल, OPD और इमरजेंसी सेवा रहेंगी ठप, मरीजों को होगी दिक्कत
ABP News
Doctors Strike: ओमिक्रोन के खतरे के बीच दिल्ली के प्रमुख सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर आज से फिर से हड़ताल पर चले गए हैं. इस दौरान ओपीडी और इमरजेंसी सेवाओं का डॉक्टरों ने बहिष्कार किया है.
Doctors Strike: सफदरजंग, राम मनोहर लोहिया और लोक नायक समेत दिल्ली के प्रमुख सरकारी अस्पतालों में आज फिर स्वास्थ्य सेवाएं ठप रहने की वजह से मरीजों को दिक्कत होगी. दरअसल रेजिडेंट डॉक्टरों, जो इन चिकित्सा संस्थानों में स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ हैं, ने एनईईटी-पीजी काउंसलिंग में देरी के विरोध में इलेक्टिव सर्जरी और ट्रॉमा केयर सहित सभी सेवाओं को बंद कर हड़ताल करने का ऐलान किया है.
इसे लेकर रेजिडेंट डॉक्टरों के संगठन फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (फोर्डा) ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया को पत्र भी लिखा है. फोर्डा ने अपने पत्र में 17 दिसंबर से दिल्ली के सभी अस्पतालों में ओपीड़ी सहित इमरजेंसी सेवाएं ठप कर हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है.गौरतलब है कि अस्पतालों में ओपीडी और अन्य महत्वपूर्ण सेवाओं की देखरेख के लिए केवल फैकल्टी मेंबर्स और वरिष्ठ डॉक्टर ही उपलब्ध होंगे.