Doctors Day : कोरोना की पहली लहर में मारे गए डॉक्टरों के 25% परिवारों को ही मिला 50 लाख के बीमा का लाभ, दूसरी लहर में एक भी नहीं
NDTV India
National doctors Day 2021 : हकीकत यह भी है कि सरकार ने बीमा योजना में जो सेवा शर्तें रखी हैं, उनसे ज्यादातर मुआवजा पाने की दावेदारी से ही बाहर हो गए हैं. शर्तों के मुताबिक, डॉक्टर की मौत कोविड के लिए मान्यता प्राप्त केंद्र में काम करते हुई होनी चाहिए.
National doctors Day : हम आज भले ही नेशनल डॉक्टर्स डे मना रहे हों, लेकिन कोरोना से करोड़ों लोगों को जान बचाने वाले डॉक्टर ही असुरक्षा के माहौल में काम कर रहे हैं. देश में महामारी की दोनों लहरों में 1550 डॉक्टरों की कोरोना से मौत (Doctors Death due to Covid) हो चुकी है, लेकिन इनमें से ज्यादातर के परिवारों को 50 लाख रुपये के बीमा का लाभ नहीं मिल पाया है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (Indian Medical Association) के अध्यक्ष डॉ. जे.ए. जयालाल ने NDTV से बातचीत में कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में जान गंवाने वाले एक भी डॉक्टर के परिजनों को अब तक बीमा योजना के तहत 50 लाख रुपये का मुआवजा नहीं मिला है. जबकि एक साल पहले कोरोना की पहली लहर में मृत डॉक्टरों में महज 25 फीसदी के परिवारों को यह राशि मिल पाई है.More Related News