DNB PDCET 2022: डीएनबी पीडीसीईटी 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इस दिन जारी होंगे एडमिट कार्ड
ABP News
DNB PDCET: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस ने डीएनबी पीडीसीईटी 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है.
DNB PDCET 2022: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस द्वारा डिप्लोमेट ऑफ द नेशनल बोर्ड पोस्ट-डिप्लोमा सेंट्रलाइज्ड एंट्रेंस टेस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक साइट nbe.edu.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. DNB PDCET 2022 का आयोजन रविवार 24 जुलाई को किया जाएगा. जिसके लिए प्रवेश पत्र 18 जुलाई 2022 को जारी कर दिए जाएंगे. DNB PDCET 2022 की आवेदन प्रक्रिया 12 मई को समाप्त होगी.
डीएनबी पीडीसीईटी 2022 के लिए आवश्यक दस्तावेजDNB PDCET एक प्रवेश परीक्षा है जो पोस्ट डिप्लोमा DNB व्यापक विशेषता पाठ्यक्रमों में प्रवेश देने के लिए योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए आयोजित की जाती है. उम्मीदवार केवल एक बार डीएनबी-पीडीसीईटी 2022 आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं. उम्मीदवारों को पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट जैसे दस्तावेजों की आवश्यकता होगी.डीएनबी पीडीसीईटी 2022 के लिए आवेदन इस प्रकार करें