![DNA Exclusive: कौन तोड़ सकता है Sachin Tendulkar के रिकॉर्ड्स? मास्टर ब्लास्टर ने इन बल्लेबाजों पर लगाया दांव](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/06/17/849924-sachin-tendulkar-dna.jpg)
DNA Exclusive: कौन तोड़ सकता है Sachin Tendulkar के रिकॉर्ड्स? मास्टर ब्लास्टर ने इन बल्लेबाजों पर लगाया दांव
Zee News
DNA Exclusive: बल्लेबाजी के बहुत ही कम ऐसे रिकॉर्ड हैं, जो Sachin Tendulkar ने नहीं बनाए हों. इस बात पर लगातार सवाल उठते रहते हैं कि मौजूदा समय में ऐसा कौन सा बल्लेबाज है, जो सचिन के रिकॉर्ड्स को तोड़ सकता है.
नई दिल्ली: इस बात में कोई दो राय नहीं है कि क्रिकेट को खेलने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) दुनिया के सबसे महान बल्लेबाज हैं. बल्लेबाजी के बहुत ही कम ऐसे रिकॉर्ड हैं, जो सचिन ने नहीं बनाए हों. इस बात पर लगातार सवाल उठते रहते हैं कि मौजूदा समय में ऐसा कौन सा बल्लेबाज है, जो सचिन के रिकॉर्ड्स को तोड़ सकता है. 'ZEE News' के प्राइम टाइम शो DNA में चैनल के एडिटर इन चीफ सुधीर चौधरी ने सचिन तेंदुलकर से बातचीत की है. सचिन (Sachin Tendulkar) के सबसे ज्यादा रनों के रिकॉर्ड को कौन सा बल्लेबाज तोड़ सकता है. अब इस सवाल का जवाब खुद क्रिकेट के भगवान ने ही दिया है. सचिन ने Zee News के प्राइम टाइम शो DNA पर कहा, 'ये भारत का रिकॉर्ड है और यही उम्मीद रहेगी कि ये भारत का ही रिकॉर्ड रहे. अलग-अलग खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन दिखा रहे हैं. अगर आप विराट कोहली और रोहित शर्मा की बात करो तो वो काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.'More Related News