DNA ANALYSIS: 300 प्रजाति वाले आम के पेड़ का चमत्कार, मिलिए आम के सबसे बड़े 'इंजीनियर' से
Zee News
हम आपको एक खास पेड़ के बारे में बताएंगे जिस पर एक बार में 300 तरह के आम उगते हैं. साथ ही एक व्यक्ति से भी मिलवाएंगे जिन्हें दुनिया Mango Man कहती है.
नई दिल्ली: आज हम आपको आम के एक ऐसे अनोखे पेड़ के बारे में बताएंगे, जिस पर 300 प्रकार की अलग अलग किस्मों के आम उगते हैं. ये पेड़ लखनऊ के मलीहाबाद में हैं. 300 प्रकार के ये आम हमारे देश के आम आदमी के स्वभाव और व्यवहार के बारे में बहुत सारी बातें बताते हैं और आज हम इसका विश्लेषण करेंगे. आम इकलौता ऐसा फल है जिसकी इतनी प्रजातियां पाई जाती हैं और हर एक का अपना अलग स्वाद है. भारत के लगभग हर प्रदेश में आप की पैदावार होती है और खास प्रजाति का आम उसकी एक अलग पहचान भी बन जाता है.More Related News