DNA ANALYSIS: हरियाणा और पंजाब खेलों में इतने सफल क्यों? इन बातों का है अहम रोल
Zee News
Tokyo Olympics: दुनिया के बड़े-बड़े खेल आयोजनों में सबसे ज्यादा मेडल भारत के इन दो राज्यों के खिलाड़ी ही जीतते हैं. इसके विपरीत भारत की जनसंख्या में उत्तर प्रदेश की हिस्सेदारी 17 प्रतिशत है, लेकिन यहां के सिर्फ 8 खिलाड़ी ओलम्पिक्स के लिए क्वालिफाई कर पाए हैं.
नई दिल्ली: टोक्यो ओलम्पिक्स में भारत से 127 खिलाड़ियों का दल इन खेलों में हिस्सा लेने के लिए पहुंचा है. ये ओलम्पिक्स के इतिहास में भारत का अब तक का सबसे बड़ा दल है. भारत के जो खिलाड़ी इन ओलम्पिक खेलों में हिस्सा लेंगे. उनमें से सबसे ज्यादा पंजाब और हरियाणा से हैं. कुल 127 खिलाड़ियों में से हरियाणा के 31 और पंजाब के 19 खिलाड़ी हैं. यानी भारत के इस दल में 40 प्रतिशत खिलाड़ी इन्हीं दो राज्यों से हैं. भारत की कुल जनसंख्या में पंजाब और हरियाणा की हिस्सेदारी सिर्फ 4.4 प्रतिशत है.More Related News