DNA ANALYSIS: वैक्सीन लगवाने के बाद भी कोरोना संक्रमण से डर रहे हैं, तो जान लीजिए ये जरूरी बातें
Zee News
Coronavirus Vaccine: वैक्सीन लगाने के बाद कोरोना संक्रमण के कई मामले सामने आए हैं और ऐसे केस के सामने आने के बाद लोग यही पूछ रहे हैं कि अगर वैक्सीन लगवाने के बाद भी कोरोना हो सकता है तो फिर इस वैक्सीन का फायदा क्या है? आज हम आपको इसी के बारे में बताएंगे.
नई दिल्ली: कल 8 अप्रैल को देश में कोरोना वायरस के 1 लाख 26 हजार मामले सामने आए हैं और स्थिति काफी चिंताजनक हो गई. इसी को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अलग अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ इस पर मंथन दिया और कोरोना वायरस से लड़ने के लिए भी देश को नया मूल मंत्र दिया. ये मूल मंत्र है-T 3 का, यानी Test, Track और Treat. अभी भारत में 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. अगर आप भी श्रेणी में आते हैं, तो आपको वैक्सीन के लिए खुद को रजिस्टर करना है और जल्द से जल्द वैक्सीन लगवा लेनी है.More Related News