DNA ANALYSIS: दुनिया के दूसरे सबसे लोकप्रिय गीत को धर्म का प्रतीक बताकर क्यों की जाती है राजनीति?
Zee News
Vande Mataram Song: वन्दे मातरम् गीत पर आपत्ति जताई जाती है, लेकिन दुनिया के दूसरे सबसे लोकप्रिय गीत को धर्म का प्रतीक बताने वाले ये लोग कौन हैं. आज का हमारा DNA बंकिमचन्द्र चट्टोपाध्याय और उनके गीत वंदेमातरम् को समर्पित है.
नई दिल्ली: कल 8 अप्रैल को राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम् के रचयिता, महान उपन्यासकार, कवि और पत्रकार बंकिमचन्द्र चट्टोपाध्याय का निधन हुआ था. वन्देमातरम् गीत हमारे देश की धड़कनों में बसा है, आजादी की लड़ाई में ये गीत घर-घर गाया जाता था. उस समय ये एक गीत देश के लाखों युवाओं और क्रांतिकारियों का तराना बन गया था. इस गीत ने पूरे देश को एकता के सूत्र में पिरोया. इस गीत का मतलब है- माता की वंदना करना. आज का हमारा DNA बंकिमचन्द्र चट्टोपाध्याय और उनके गीत वंदेमातरम् को समर्पित है.More Related News