DNA ANALYSIS: अफगानिस्तान में Taliban की जीत का कारण सेना में फैला भ्रष्टाचार, US रिपोर्ट से मिले थे संकेत
Zee News
चीन (China) के अखबार ग्लोबल टाइम्स ने इस घटनाक्रम से ताइवान को सीख लेने के लिए कहा है. उसके मुताबिक ताइवान भी अमेरिका (US) के समर्थन पर निर्भर है. अमेरिका रातों रात कैसे किसी देश को छोड़ कर भाग सकता है, उसे ये सबक अफगानिस्तान (Afghanistan) से सीखना चाहिए.
नई दिल्ली: अमेरिका (US) के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने अपने सैनिकों को अफगानिस्तान (Afghanistan) से वापस बुलाने के फैसले का बचाव किया है. उन्होंने कहा तालिबान (Taliban) सिर्फ इसलिए जीता क्योंकि राष्ट्रपति अशरफ गनी (President Ashraf Ghani) ने तालिबान के सामने हार मान ली थी. वहीं अफगानिस्तान की सेना (Afghan Army) ने भी तालिबान के खिलाफ संघर्ष नहीं किया. करीब 20 साल पहले जब अमेरिका ने अपने सैनिकों को अफगानिस्तान भेजा था तो उसका एक मकसद वहां लोकतंत्र की बहाली भी बताया गया था. हालांकि अफगानिस्तान ये बात कभी नहीं समझा कि अमेरिका के लिए लोकतंत्र सिर्फ एक सीढ़ी है, जिसका इस्तेमाल वो अपने हितों को साधने के लिए करता है. वहीं अफगानिस्तान के नेता और देश की राजनीति सिर्फ भ्रष्टाचार में डूबी रही.More Related News