
DMK चीफ MK स्टालिन के दामाद के खिलाफ पूरे दिन चली थी IT रेड, मिले महज 1.36 लाख
NDTV India
सूत्रों ने शनिवार को NDTV को बताया राज्य में कुल चार जगहों पर जो छापे मारे गए थे, उनमें से भी कहीं पर भी और कुछ जब्त नहीं किया गया है. स्टालिन के दामाद के घर से जो नकदी जब्त की भी गई थी, उसे वापस लौटा दिया गया है.
DMK चीफ एमके स्टालिन के बेटी और दामाद के खिलाफ शुक्रवार को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से डाले गए छापे में टैक्स अधिकारियों को महज 1.36 लाख रुपए नकदी मिली है. सूत्रों ने शनिवार को NDTV को इसकी जानकारी दी है. सूत्रों ने यह भी बताया है कि राज्य में बाकी कुल चार जगहों पर जो छापे मारे गए थे, उनमें से भी कहीं पर भी और कुछ जब्त नहीं किया गया है. सूत्रों ने बताया है कि जो नकदी जब्त की भी गई थी, उसे वापस लौटा दिया गया है. परिवार के सदस्यों ने अधिकारियों को इस बात को साबित करने के लिए दस्तावेज दिखाए थे कि ये पैसे घर के खर्चों के लिए रखे गए थे.More Related News