
'DMK एंटी-हिंदू है, तमिल को बचाना है तो हिंदुत्व लाना होगा' : तमिलनाडु में हमलावर BJP नेता तेजस्वी सूर्या
NDTV India
BJYM के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने तमिलनाडु के एक कार्यक्रम में DMK पर खूब हमला बोला और कहा कि पार्टी की विचारधारा एंटी-हिंदू हैं और इसे हराना ही होगा. उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी ही तमिलनाडु और तमिल भाषा की आत्मा का प्रतिनिधित्व करती है.
भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या रविवार को तमिलनाडु में थे और वो यहां द्रविड़ मुनेत्र कणगम (DMK) के खिलाफ काफी हमलावर नजर आए. तेजस्वी ने पार्टी को 'हिंदू-विरोधी' बताते हुए कहा कि एमके स्टालिन की पार्टी को हराना होगा क्योंकि 'बस बीजेपी ऐसी पार्टी है, जो भारत में सभी भाषाओं को सम्मान और बढ़ावा देती है.'More Related News