![DMCH में जलजमाव पर भड़के पप्पू यादव, मंगल पांडेय पर साधा निशाना, कहा- 'बेशर्म' स्वास्थ्य महकमा...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/29/7a3f1c9df2e857213ef0b43a5076aeb0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
DMCH में जलजमाव पर भड़के पप्पू यादव, मंगल पांडेय पर साधा निशाना, कहा- 'बेशर्म' स्वास्थ्य महकमा...
ABP News
अरुण ने बताया कि बारिश की वजह से स्थिति काफी खराब हो गई है. गंदा पानी वार्ड में घुस गया है, जिस वजह से आने जाने में काफी परेशानी हो रही है. कोरोना महामारी के बीच इस तरह की स्थिति से भय का माहौल है. अन्य मरीजों को इन्फेक्शन लगने का खतरा है.
दरभंगा: 'यास' तूफान की वजह से बिहार के दरभंगा जिले में हुई भारी बारिश के कारण डीएमसीएच जलमग्न हो गया है. अस्पताल के मेडिसीन विभाग, ओपीडी, आपातकालीन विभाग, शिशु रोग विभाग, अधीक्षक कार्यालय के बाहरी परिसर और ओषधि विभाग में वार्ड के अंदर पानी घुस गया है. इस वजह से डॉक्टर, कर्मी और मरीज के परिजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पप्पू यादव ने ट्वीट कर कही ये बातMore Related News