DM e-कॉन्क्लेव: 'लखनऊ में दवाइयों और सुविधाओं की कमी नहीं, अफवाह फैलाने वालों पर हो रहा एक्शन'
ABP News
एबीपी गंगा पर DM e-कॉन्क्लेव में राजधानी लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश भी जुड़े. उन्होंने बताया कि लखनऊ में ऑक्सीजन हमारी डिमांड 140 टन की है और आपूर्ति अभी 160 टन है.
वाराणसी के बाद लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश DM e-कॉन्क्लेव से जुड़े हैं. डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि लखनऊ के शहरी क्षेत्र की आबादी 50 लाख के करीब है और ग्रामीण इलाकों में भी आबादी करीब 25 लाख है. लखनऊ में अप्रैल में पॉजिटिविटी रेट पीक पर था, जो करीब 30 के ऊपर गया था. वर्तमान में 14 मई को पॉजिटिविटी रेट चार से नीचे आ गया है. अब 24 घंटे में करीब 650 के करीब नए केस आ रहे हैं. हम ट्रिपल टी फॉर्मूले पर आगे बढ़ रहे हैं. प्राइवेट लैब्स में हमेशा टेस्टिंग हुई है, इसके साथ ही घर-घर जाकर भी सैंपल लिए हैं. हमारे पास 211 आरआरटी हैं, इसके साथ ही चेतक आरआरटी की भी व्यवस्था की है. इसके साथ ही 35 से ज्यादा प्राइवेट लैब्स लगातार काम कर रही हैं. अगर कोई पॉजिटिव दिखता है और कोई भी लक्षण दिखता है तो आरआरटी टीम उसे दवाई की किट देकर इलाज शुरू कर देती है.More Related News