
DM e-कॉन्क्लेव: यूपी के इन जिलों के डीएम ने बताया कोरोना से जीत का 'महामंत्र', बोले- स्थिति नियंत्रण में है
ABP News
उत्तर प्रदेश में कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश में नए मरीजों की संख्या में गिरावट आई है. DM e-कॉन्क्लेव में यूपी के इन जिलों के जिलाधिकारियों ने महामारी पर विजय का 'महामंत्र' बताया है.
DM e-कॉन्क्लेव में गाजीपुर के डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने कहा कि गाजीपुर में दूसरी लहर को लेकर हमारी व्यवस्था ठीक है. मई के पहले हफ्ते में हमारा पॉजिटिविटी रेट बढ़ा था लेकिन अब ये घटकर 2.5 प्रतिशत पर आ गया है. जिलें में एक्टिव केस 2719 हैं. हमारा प्रयास है कि सभी एक्टिव केस तक टीमें भेजकर मेडिकल किट भिजवाएं. हमने मोबाइल टीम की संख्या बढ़ाई है. किसी को अस्पताल तक आने की जरूरत नहीं है. हमारा प्रयास है कि कन्टेनमेंट जोन और होम आइसोलेशन का पालन करें. कंट्रोल रूम भी 24 घंटे काम कर रहे है. हमारी टीम होम आइसोलेशन के मरीजों से बात कर रही है. जरूरत पड़ने पर होम आइसोलेशन में डॉक्टर को भी भेजते हैं. अगर किसी को टेलिमेडिसिन की जरूरत है तो उसके लिए भी हमने इंतजाम किए हैं. निगरानी समितियों के साथ साथ, आसपास के प्रतिष्ठित लोगों के जरिए भी हम लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं. सभी मरीजों के लिए बेड उपलब्धDM e-कॉन्क्लेव में आजमगढ़ के डीएम राजेश कुमार ने बताया कि आजमगढ़ जिले में लगातार पॉजिटिविटी रेट में कमी आई है. आजमगढ़ में पिछली लहर के दौरान हमने एक ऑक्सीजन प्लांट को मंजूरी दिलवायी थी. इसकी मदद से हम अभी ऑक्सीजन की आपूर्ति कर पा रहे हैं. आजमगढ़ में चार सरकारी और चार प्राइवेट अस्पताल हैं. हमारे पास जो भी मरीज आ रहे हैं, हम उन्हें बेड दे पा रहे हैं. जिले में बेड और ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है. कोरोना के अलावा दूसरे मरीजों के लिए भी ऑक्सीजन की कमी नहीं है. होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के लिए हमने जगह निश्चित की है, जहां से उनके लिए ऑक्सीजन ली जा सकती है. इसके अलावा हम आने वाले समय में कुल सात प्लांट आजमगढ़ में लगाने जा रहा हैं.More Related News