
DM e-कॉन्क्लेव: यूपी के इन चार जिलों के डीएम बोले- अब नहीं है ऑक्सीजन की किल्लत, कम हुए हैं कोरोना के केस
ABP News
उत्तर प्रदेश में कोरोना ने कहर बरपाया है. पिछले कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश में नए मरीजों की संख्या में गिरावट आई है. DM e-कॉन्क्लेव में यूपी के इन चार जिलों के जिलाधिकारियों ने महामारी पर विजय का 'महामंत्र' बताया है.
DM e-कॉन्क्लेव में संत कबीर नगर की डीएम दिव्या मित्तल ने बताया कि इस वक्त जिले में 916 एक्टिव केस हैं. हमारी पॉजिटिविटी रेट बढ़कर दस के पार चली गयी थी लेकिन अब ये पांच प्रतिशत के अंदर है. जब पिछली बार लहर आई थी तब हमारे पास सिर्फ एल 1 अस्पताल था लेकिन दूसरी लहर को देखते हुए हमने 100 बेड का एल 2 अस्पताल बनाया. यहां एल 3 स्तर की सुविधाएं देने की कोशिश कर रहे हैं. हमारे पास ऑक्सीजन की कमी नहीं है. हमारे पास ऑक्सीजन के 82 कंसन्ट्रेटर हैं. डीएम दिव्या मित्तल ने बताया कि मेडिकल स्टाफ पूरी कोशिश कर रहा है कि लोगों की मदद की जाए. सरकार ने हमें पूरी तरह से छूट दी है, उन्होंने हमें नियुक्ति के अधिकार दिए हैं. जब हमने सरकार को बताया कि हमारे पास डॉक्टर कम हैं तो बस्ती से हमारे पास डॉक्टर भी तुरंत भेजे गए. हमारे पास अभी तक ऑक्सीजन बाहर से आ रही थी लेकिन अभी हम दो ऑक्सीजन प्लांट बना रहे हैं. एक ऑक्सीजन प्लांट हमें पीएम केयर्स से भी मिला है. हमारे जिले में तीन तहसीलें हैं, इनमें से एक तहसील में हम विधायक निधि से ऑक्सीजन प्लांट लगाने की तैयारी कर रहे हैं.More Related News