DM e-कॉन्क्लेव: बिजनौर के डीएम बोले- गांवों पर है पूरा फोकस, जल्द से जल्द इलाज प्राथमिकता
ABP News
बिजनौर में अभी एक एलटू स्तर का अस्पताल जिला अस्पताल में संचालित है. दो प्राइवेट अस्पताल भी एलटू लेवल के चल रहे हैं.
बिजनौर के डीएम रमाकांत पांडे ने DM e-कॉन्क्लेव में बताया कि जिले में पिछले दो हफ्तों में औसतन 400 के करीब नए केस आ रहे थे यह अब घटकर 200 से नीचे हो गए हैं. बिजनौर ग्रामीण आबादी वाला जिला है, जिले में 2626 एक्टिव केस हैं. हम लोग लगातार टेस्टिंग कर रहे हैं. हमारी कोशिश है कि नए केस जो घटने शुरू हुए हैं. यह ट्रेंड आगे भी बना रहे. उन्होंने कहा कि ट्रेसिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट के साथ-साथ कन्टेनमेंट बहुत सफल हो रहा है. गांव में लोग बहुत देर से मानते हैं कि उन्हें कोरोना है. कोरोना के मरीज को जल्द इलाज मिलना जरूरी है. इसलिए हमारी आरआरटीम तुरंत उस तक पहुंचती है और अगर जरूरत पड़ती है तो अस्पताल भी पहुंचाते हैं.More Related News