
DM e-कॉन्क्लेव: फर्रुखाबाद के डीएम बोले- 24 घंटे काम कर रही हेल्पलाइन, संक्रमण को कम करने में मिली मदद
ABP News
फर्रुखाबाद के डीएम मानवेंद्र सिंह ने बताया कि सभी जगह ऑक्सीजन उपलब्ध है. अभी जिले में सिर्फ पांच प्रतिशत संक्रमण है. डिमांड होने पर हम तुरंत ऑक्सीजन उपलब्ध करवा रहे रहे हैं.
लखनऊ. यूपी के फर्रुखाबाद जिले में भी कोरोना के मामलों में कमी देखी जा रही है. डीएम मानवेंद्र सिंह ने बताया कि जिले में एक्टिव केसों की संख्या फर्रुखाबाद के डीएम मानवेंद्र सिंह अब 1290 हो गई है. 6 हजार से मरीज ठीक हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि दूसरी लहर को लेकर हमने तैयारियां की थीं. हमने बेड की क्षमता बढ़ाकर 135 कर ली थीं. सभी जगह ऑक्सीजन उपलब्ध है. अभी जिले में सिर्फ पांच प्रतिशत संक्रमण है. डिमांड होने पर हम तुरंत ऑक्सीजन उपलब्ध करवा रहे रहे हैं. मानवेंद्र सिंह ने बताया कि अस्पतालों में ऑक्सीजन वाले बेड की संख्या 135 हैं. जिले के 14 प्राइवेड हॉस्पिटल को भी हमने नियंत्रण में लिया था. मरीजों की संख्या काफी कम हो गई है इसलिए किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं आ रही है. हमने जनपद स्तर के अधिकारियों की टीम बनायी थी. यह अधिकारी हर रोज दो गांव का भ्रमण करते थे. जहां भी मरीज मिलने की जानकारी मिलती थी वहां हमने ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग की. निगरानी समितियों के लिए ऊपर भी नजर रखने के लिए हमने एक टीम बनायी जिसके अच्छे परिणाम आए. हमने एक कंट्रोल रूम भी बनाया है.More Related News