DM e-कॉन्क्लेव: 'प्रयागराज में पहले से काफी कम हुआ संक्रमण, सम्मान अंतिम संस्कार को लेकर दिए निर्देश'
ABP News
प्रयागराज के डीएम भानुचंद्र गोस्वामी ने बताया कि अगली लहर को लेकर भी हमने तैयारियां शुरू कर दी हैं.
प्रयागराज के डीएम भानुचंद्र गोस्वामी ने बताया कि प्रयागराज में एक वक्त कोरोना का काफी ज्यादा संक्रमण था. रोजाना करीब दो हजार केस आ रहे थे, लेकिन अब संक्रमण कम हुआ है, अब करीब 200 केस आ रहे हैं. हमारी कोशिश है कि इसे शून्य पर लाया जाए. अगली लहर को लेकर भी हमने तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं. ट्रिपल टी की नीति को आक्रामक रूप से अपनाया गया है. जिले में 550 आरआर टीम काम कर रही हैं. जो भी मरीज पॉजिटिव आता है तो उसके घर जाकर उनकी स्थिति की समीक्षा कर आगे जैसा भी जरूरी होता है कदम उठाते हैं. इसके साथ ही गंभीर रूप से बीमार मरीजों को अस्पताल लाने की पूरी व्यवस्था की गई.More Related News