
DM e-कॉन्क्लेव: नवनीत सहगल बोले- UP की कोशिशों की WHO ने की तारीफ, मुख्यमंत्री लगातार नजर रख रहे
ABP News
यूपी के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने कहा कि प्रदेश में 30 अप्रैल को उत्तर प्रदेश में 3 लाख 10 हजार एक्टिव केस थे, वो आज घटकर एक लाख 77 हजार 143 रह गए हैं.
DM e-कॉन्क्लेव में उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल भी जुड़े. नवनीत सहगल ने बताया कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री के निर्देश पर ट्रेस, ट्रैक और ट्रीट की नीति बनी है. इसमें हमारी टीमें गांव में घर-घर जाकर, लक्षण वाले व्यक्तियों को तलाश रहे हैं. अगर ऐसे लोग मिल रहे हैं तो आरआरटी टीम के जरिए उनका एंटीजन टेस्ट किया जा रहा है. इसके साथ ही सभी को मेडिकल किट भी उपलब्ध करवाई जा रही है. यह रणनीति कितनी सफल है इसे आंकड़ों से समझिए- 30 अप्रैल को उत्तर प्रदेश में 3 लाख 10 हजार एक्टिव केस थे, वो आज घटकर एक लाख 77 हजार 143 रह गए हैं. 30 अप्रैल को 38 हजार केस रोजाना आ रहे थे वो केस आज 12 हजार के करीब आए हैं. उत्तर प्रदेश ने इतनी बड़ी जनसंख्या होने बावजूद जो जो मॉडल पेश किया है, इसकी सराहना हो रही है.More Related News