
DM e-कॉन्क्लेव: आपदा काल में abp गंगा का सबसे बड़ा अभियान, DM बताएंगे कोरोना कंट्रोल का 'मास्टर प्लान'
ABP News
यूपी के 75 जिलों के 75 DM आज एबीपी गंगा पर अपने जिले में कोरोना कंट्रोल का 'मास्टर प्लान' बताएंगे. महामारी के वायरस पर विजय का 'महामंत्र' देंगे.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी से हालात अब पहले की तुलना में सुधरने लगे हैं. एक्टिव केस में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. आखिर कैसे महामारी पर ये जीत हासिल की गई? क्या है कोरोना कंट्रोल का 'मास्टर प्लान'? इसपर चर्चा के लिए यूपी के सभी 75 जिलों के 75 जिलाधिकारी एबीपी गंगा के प्लेटफॉर्म पर आएंगे. एबीपी गंगा पर यूपी के 75 डीएम अपने जिले में कोरोना पर जीत का 'महामंत्र' देंगे. दोपहर 12 बजे से लगातार DM e-कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है. #75DMsOnABPGanga: आपदा काल में abp गंगा का सबसे बड़ा अभियान, जिलाधिकारी बताएंगे कोरोना कंट्रोल का 'मास्टर प्लान'75 जिलों के 75 DM बोलेंगे, महामारी के वायरस पर विजय का 'महामंत्र' देंगेदेखिए, 'DM e-कॉन्क्लेव' आज दोपहर 12 बजे से लगातार सिर्फ @ABPGanga पर@SavalRohit pic.twitter.com/llLo0qN6hTMore Related News