![DM e-कॉन्क्लेव: आगरा के डीएम बोले- पहले से काफी बेहतर हुए हालात, दूसरे जिलों की भी कर रहे मदद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/15/b40748ef2b353a9b575f778bc0134afa_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
DM e-कॉन्क्लेव: आगरा के डीएम बोले- पहले से काफी बेहतर हुए हालात, दूसरे जिलों की भी कर रहे मदद
ABP News
आगरा के डीएम प्रभु नारायण सिंह ने कहा कि ऑक्सीजन को लेकर एक समय पर दिक्कत थी, लेकिन अब हम अपने आस-पास के जिलों की भी मदद कर पा रहे हैं.
आगरा के डीएम प्रभु नारायण सिंह DM e-कॉन्क्लेव से जुड़े. डीएम प्रभु नारायण सिंह ने बतााया कि पिछले 10 दिन में हमारे यहां पॉजिटिविटी रेट कम होकर चार प्रतिशत पर आ गया है. आज हमारे पास 60% के करीब बेड खााली हैं. उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन को लेकर एक समय पर दिक्कत थी, लेकिन अब हम अपने आस-पास के जिलों की भी मदद कर पा रहे हैं. अभी हमारे पास चुनौती ग्रामीण इलाकों में संक्रमण बढ़ने की है. लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जो निर्देश आए हैं हम उसके हिसाब से कम कर रहे हैं.More Related News