
DLF रिश्वत मामले में CBI ने लालू यादव को दी क्लीन चिट: सूत्र
NDTV India
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद नेता लालू प्रसाद यादव को सीबीआई राहत मिली है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने पूर्व रेलवे मंत्री को डीएलएफ रिश्वत मामले में क्लीन चिट दी है. बताते चलें कि वह इन दिनों जमानत पर बाहर हैं, अप्रैल महीने में उन्हें खराब स्वास्थ्य के आधार पर जमानत दी गई थी. इससे पहले उन्होंने करीब तीन साल जेल में बिताए थे.
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद नेता लालू प्रसाद यादव को सीबीआई राहत मिली है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने पूर्व रेलवे मंत्री को डीएलएफ रिश्वत मामले में क्लीन चिट दी है. बताते चलें कि वह इन दिनों जमानत पर बाहर हैं, अप्रैल महीने में उन्हें खराब स्वास्थ्य के आधार पर जमानत दी गई थी. इससे पहले उन्होंने करीब तीन साल जेल में बिताए थे. सूत्रों के अनुसार, CBI की आर्थिक अपराध शाखा ने जनवरी, 2018 में कथित भ्रष्टाचार को लेकर लालू और रियल एस्टेट डेवलपर DLF समूह के खिलाफ प्रारंभिक जांच शुरू की थी. लालू यादव पर आरोप लगाया गया था कि डीएलएफ समूह मुंबई बांद्रा स्टेशन के अपग्रेडेशन और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन प्रोजेक्ट को हासिल करने की कोशिश में था. और इसी दौरान रिश्वत के तौर पर लालू यादव को साउथ दिल्ली के एक इलाके में संपत्ति खरीदकर दी थी.More Related News