DL and RC Validity Extends: एक बार फिर बढ़ी इन डॉक्युमेंट्स की डेडलाइन, जानिए क्या है नई तारीख
ABP News
देशभर में अब 31 अक्टूबर तक ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट जैसे डॉक्युमेंट्स को रिन्यू करवाया जा सकता है. वहीं दिल्ली में इसकी डेडलाइन 30 नवंबर तक कर दी गई है.
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने देश के करोड़ों वाहन चालकों को एक बार फिर से राहत दी है. दरअसल कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर अब ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) के साथ-साथ परमिट जैसे डॉक्युमेंट्स की वैलिडिटी 31 अक्टूबर 2021 तक बढ़ा दी है. मंत्रालय के मुताबिक डेडलाइन सिर्फ उन वाहनों की बढ़ाई गई है जो डॉक्युमेंट्स 21 फरवरी 2020 के बाद एक्सपायर हुए हैं. इसको लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है.
दिल्ली में 30 नवंबर है डेडलाइनइस विकराल कोरोना महामारी को देखते हुए दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने यहां वाहनों के डॉक्युमेंट्स की डेडलाइन 30 नवंबर कर दी है. हालांकि दिल्ली को छोड़कर देश में सभी जगह लास्ट डेट 31 अक्टूबर 2021 है. दिल्ली सरकार ने वाहन चालकों की सुविधा के चलते ये फैसला लिया है.