![Diwali Gift: दिवाली से पहले कंस्ट्रक्शन वर्कर्स को CM चन्नी का तोहफा, खाते में आएंगे 3100 रुपये](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/25/3f208271a94bb634e2fdad7bfd4d3390_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Diwali Gift: दिवाली से पहले कंस्ट्रक्शन वर्कर्स को CM चन्नी का तोहफा, खाते में आएंगे 3100 रुपये
ABP News
CM Charanjeet Channi: दिवाली से पहले पंजाब सरकार की ओर से 3100 रुपये की वित्तीय मदद दिए जाने के इस ऐलान से कंस्ट्रक्शन वर्कर्स और उनके परिवारों में खुशी की लहर दौड़ गई है.
Punjab Assembly Elections 2022: पंजाब विधानसभा चुनावों से पहले मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी आम जनता को सौगात पर सौगात दे रहे हैं. कोरोना महामारी के कारण जिन कंस्ट्रक्शन वर्कर्स की रोजी-रोटी पर असर पड़ा है, उनके लिए बुधवार को सीएम चरणजीत चन्नी ने अंतरिम वित्तीय राहत की 3100 रुपये की एक और किस्त का ऐलान किया है. ये वित्तीय राहत उन निर्माण मजदूरों को दी गई है, जो बिल्डिंग और अदर कंस्ट्रक्शन वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड (BOCW) के तहत रजिस्टर्ड हैं. राज्य में 3.17 लाख वर्कर्स हैं.
दिवाली से पहले पंजाब सरकार की ओर से 3100 रुपये की वित्तीय मदद दिए जाने के इस ऐलान से कंस्ट्रक्शन वर्कर्स और उनके परिवारों में खुशी की लहर दौड़ गई है. सीएम चन्नी ने ट्वीट में लिखा, दिवाली की पूर्व संध्या पर मेरी सरकार ने BOCW वेलफेयर बोर्ड में रजिस्टर्ड कंस्ट्रक्शन वर्कर्स को 3100 रुपये की वित्तीय सहायता देने का ऐलान किया है. कोरोना महामारी के दौरान जिन लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ा, उनके लिए यह एक 'शगुन' है.