![Diwali Bash 2021: Diwali Party में Iulia Vantur के साथ पहुंचे Salman Khan, फैन्स ने किया ट्रोल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/03/5c2ffadb432cd99d1bbd15b66b244749_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Diwali Bash 2021: Diwali Party में Iulia Vantur के साथ पहुंचे Salman Khan, फैन्स ने किया ट्रोल
ABP News
बॉलीवुड के जाने माने प्रोड्यूसर रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी में कई सितारे नजर आए. दिवाली पार्टी में सलमान खान, यूलिया वंतूर, आयुष शर्मा, कृति खरबंदा कमेत कई दिग्गज कलाकार पहुंचे.
Salman Khan Photo: दिवाली (Diwali) के इस मौके पर कई बॉलीवुड स्टार्स अपने घर पर दिवाली की पार्टी ऑर्गनाइज कर करते है. जाने माने प्रोड्यूसर रमेश तौरानी ने अपने घर पर दिवाली की पार्टी रखी थी, जिसमें बॉलीवुड के कई नामी चेहरे नजर आए. रमेश तौरानी की इस दिवाली पार्टी में सलमान खान (Salman Khan) तो दिखें हीं पार्टी में यूलिया वंतूर (Iulia Vantur) भी नजर आईं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पार्टी में सलमान खान (Salman Khan) अपनी कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर (Iulia Vantur) के साथ पहुंचे. सलमान खान खान तौरानी की दिवाली पार्टी में ब्लैक शर्ट और जींस पहने दबंग लुक देते दिखे. तो वहीं यूलिया ब्लैक पोल्का डॉट वाली साड़ी में कैमरे के सामने पोज दोती नजर आई हैं.