Diwali 2021 Skin Care: दिवाली की सफाई के दौरान न भूलें स्किन केयर रूटीन, इस आसान स्टेप्स को अपनाकर पाएं ग्लोइंग स्किन
ABP News
Diwali 2021: गंदगी के कारण स्किन बहुत ज्यादा डैमेज हो जाती है. हम सभी को दिवाली की सफाई के दौरान अपने स्किन पर भी ध्यान देने की जरूरत है. घर में मौजूद चीजों से आप अपनी स्किन को गंदगी से बचा सकते हैं.
Diwali 2021: देशभर में लोग धनतेरस (Dhanteras 2021), दिवाली (Diwali 2021) और भाई दूज (Bhai Dooj 2021) जैसे त्योहारों की तैयारियों में जोरशोर से लगे हैं. इन त्योहारों में हर कोई खाने-पीने के साथ-साथ इन त्योहारों में अपने लुक (Diwali 2021 Special Look) को लेकर परेशान रहते हैं. लेकिन, इन त्योहारों के साथ-साथ घर में महिलाओं का काम भी कई गुना बढ़ जाता है. सभी के घरों की महिलाओं घर की साफ-सफाई (Diwali Cleaning) और सजावट (Diwali Decoration) के काम में जुट जाती हैं. कई बार गंदगी के कारण स्किन बहुत ज्यादा डैमेज हो जाती है. हम सभी को दिवाली के सफाई के दौरान अपने स्किन (Diwali Skin Care Tips) पर भी ध्यान देने की जरूरत है. आप घर में मौजूद घरेलू चीजों के इस्तेमाल से आप अपनी स्किन को गंदगी और डस्ट से बचा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं किस तरह आप इस दिवाली अपनी स्किन केयर कर सकती हैं.
क्लींजर का करें यूजइस साल दिवाली का त्योहार 4 नवंबर 2021 (Diwali 2021 Date) को मनाया जाएगा. इस दौरान वातावरण काफी ठंडा हो जाता है. इस कारण स्किन ड्राई, रफ और बेजान सी हो जाती है. दिवाली की सफाई के बाद गंदगी और डस्ट से स्किन फटने लगती है. इस कारण हमें स्किन पर मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. लेकिन पहले इस बात का खास ख्याल रखें कि स्किन को ठीक तरह से क्लीन करें. अपने स्किन के अनुसार बेहतर क्लींजर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके बाद चेहरे पर गुलाब जल (Rose Water for Beautiful Skin) का जरूर प्रयोग करें.