
Diwali 2021 Green Crackers: ग्रीन पटाखों से होता है कम प्रदूषण, शुद्धता को ऐसे जांचा जा सकता है
ABP News
Diwali 2021 Green Crackers: प्रदूषण और कोरोना के नॉर्म्स को देखते हुए कई राज्यों में पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
Diwali 2021 Green Crackers: दिवाली का त्योहार है और बाजारों में रौनक है. हर घर में बड़े जोर शोर से दिवाली की तैयारियां चल रही है. वही पटाखों के बिना दिवाली फीकी है. लेकिन प्रदूषण और कोरोना के नॉर्म्स को देखते हुए कई राज्यों में पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
हालांकि, कुछ राज्यों ने ग्रीन पटाखे बेचने की परमिशन दी गई है. कर्नाटका ने भी ग्रीन पटाखें जलाने की अनुमति दी है. आपको बता दें कि ग्रीन पटाखे कम प्रदूषण फैलाते हैं और नेचर फ्रेंडली माने जाते हैं. ग्रीन पटाखे सामान्य पटाखों की तरह ही दिखते हैं. इन पटाखों को जलाने पर आवाज भी सामान्य पटाखों की तरह निकलती है.
More Related News