![Diwali 2021 Fashion Tips: दिवाली पर स्टाइलिश दिखने के लिए इस तरह पहने साड़ी, अपनाएं ये टिप्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/22/ef6110d5706e0142dd346f58e71f0700_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Diwali 2021 Fashion Tips: दिवाली पर स्टाइलिश दिखने के लिए इस तरह पहने साड़ी, अपनाएं ये टिप्स
ABP News
Diwali 2021 Fashion Tips: दिवाली पर हर कोई अलग और सुंदर दिखना चाहता है. ऐसे में इस दिवाली पर अगर आप भी एथनिक लुक अपनाना चाहती हैं. तो इस बार आप भी साड़ी पहन सकती हैं.
Diwali 2021: हमारे देश में दिवाली का त्यौहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है. वहीं दिवाली पर हर कोई अलग और सुंदर दिखना चाहता है. ऐसे में इस दिवाली पर अगर आप भी एथनिक लुक अपनाना चाहती हैं तो इस बार आप भी साड़ी पहन सकती हैं. वैसे तो साड़ी हर महिला सुंदर ही दिखती है चाहे वह किसी भी तरह से पहनी गई हो लेकिन हम यहां आपको कुछ टिप्स बताएंगे जिन्हें अपनाकर आप इस दिवाली पर स्टाइल को लाजवाब बना सकती हैं. आइये जानते हैं कैसे.
बहुत ज्यादा ज्वैलरी न पहनें- साड़ी पहनते समय ध्यान रखें कि ज्यादा ज्वैलरी न पहनें. जैसी साड़ी हो उसी के हिसाब से ज्वैलरी पहनें. अगर साड़ी भारी और चमकीली है तो ज्वैलरी कम ही पहनें. कई बार ज्यादा ज्वैलरी कैरी करने से साड़ी का रंग और डिजाइन छुप जाते हैं इसलिए ज्यादा ज्वैलरी कैरी न करें.