
Diwali 2021: Deepika Padukone ने दिवाली के लिए बनाया खास प्लान, परिवार के साथ घर से दूर मनाएंगी त्योहार
ABP News
Deepika Padukone on Diwali: एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने दिवाली के लिए खास प्लान बनाया है. उन्होनें काम के बीच से छुट्टी लेकर परिवार के साथ घर से कहीं दूर जाकर त्योहार मनाने का प्लान बनाया है.
Deepika Padukone on Diwali: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों कई फिल्मों की शूटिंग में बिजी चल रही हैं. अपने बिजी शेड्यूल से दीपिका पादुकोण ने टाइम निकालते हुए दिवाली के लिए खास प्लान तैयार किया है. दीपिका अपने परिवार के साथ दिवाली पर घर से दूर जाकर सेलीब्रेट करने का प्लान बना रही हैं. दीपिका दिवाली की छुट्टी लेकर कहां सेलीब्रेशन के लिए जा रही हैं अभी यह सामने नहीं आया है. बॉलीवुड के सूत्रों से लेकिन यह पता लगा है कि एक्ट्रेस दीपिका इस बार रोशनी का त्योहार दिवाली परिवार और करीबी लोगों के साथ ही मनाएंगी.
दीपिका पादुकोण चाहे कितनी भी बिजी रहें लेकिन वह अपनी फैमली के लिए टाइम जरूर निकाल लेती हैं. इस बार उन्होनें दिवाली के फेस्टिवल पर काम से ब्रेक लेते हुए परिवार के साथ सेलीब्रेट करने का फैसला लिया है. दीपिका परिवार के साथ कहीं दूर जाकर छुट्टियां मनाएंगी. दीपिका कई बार बेंगलुरू जाकर भी छुट्टियां बिताती हैं लेकिन वह इस बार परिवार को लेकर किसी दूसरी जगह फेस्टिवल सेलीब्रेट करने जा सकती हैं. दिवाली की छुट्टियों से लौटकर वह अपने काम को फिर से शुरू करेंगी.