Diwali 2021: लक्ष्मी जी को रुठने का न दें कोई मौका, दिवाली की साफ सफाई के दौरान घर से तुरंत बाहर करें ये अशुभ चीजें
ABP News
Diwali 2021 Cleaning: हिंदूओं में दिवाली सबसे बड़ा त्योहार है. कई लोग पहले से ही घर की साफ-सफाई में लग जाते हैं. कहते हैं कि मां लक्ष्मी को साफ-सफाई अधिक प्रिय है.
Diwali 2021 Cleaning: हिंदूओं में दिवाली (Diwali 2021) सबसे बड़ा त्योहार है. कई दिन पहले से ही लोग घर की साफ-सफाई में लग जाते हैं. ताकि दिवाली तक घर को ठीक किया जा सके. कहते हैं कि मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) को साफ-सफाई अधिक प्रिय है. इसलिए दिवाली से पहले घरों की सफाई की जाती है. ताकि घर पर लक्ष्मी जी की कृपा हो सके. लेकिन कई बार साफ-सफाई के बावजूद घर में ऐसी चीजें रह जाती हैं, जो घर में रखना अशुभ होता है. इनका हमारे जीवन पर काफी फर्क पड़ता है. इतना ही नहीं, अगर इन अशुभ चीजों को घर में रखते हैं तो उस घर में मां लक्ष्मी का वास नहीं होता. हमेशा घर में धन की कमी बनी रहती है. आइए जानते हैं दिवाली की सफाई (Diwali Cleaning) में घर से किन चीजों का सफाया करना जरूरी है.
घर में नहीं रखनी चाहिए ये अशुभ चीजें