![Diwali 2021: दिवाली पर दिल्ली में फायर डिपार्टमेंट को मिली आग लगने की 152 कॉल, पिछले साल से 25 फीसदी कम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/05/dbc5e0b5469111331fff3b5e07545ea9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Diwali 2021: दिवाली पर दिल्ली में फायर डिपार्टमेंट को मिली आग लगने की 152 कॉल, पिछले साल से 25 फीसदी कम
ABP News
Diwali 2021: फायर डिपार्टमेंट ने बताया कि बड़ी बात यह है कि राजधानी दिल्ली में आग की घटना में कोई कैसुअल्टी नहीं हुई. सभी कॉल आग लगने की छोटी-मोटी घटनाओं की थीं.
Diwali 2021: कल पूरे देश ने बड़े ही धूमधाम से दिवाली का त्योहार मनाया. इस दौरान दिवाली की रात राजधानी दिल्ली में आग लगने की छोटी-बड़ी घटनाओं को मिलाकर 152 कॉल फायर डिपार्टमेंट को मिली. फायर विभाग का दावा है कि इस साल पिछले साल की तुलना में आग लगने की घटना में 25% की कमी देखने को मिली.
सभी कॉल आग लगने की छोटी-मोटी घटनाओं की थी
More Related News