Diwali 2021: दिवाली का पर्व वर्ष 2021 में कब है? जानें डेट और लक्ष्मी पूजा का टाइम
ABP News
Diwali 2021 Date in India Calendar: दिपावली पर लक्ष्मी जी की विशेष पूजा की जाती है. यह त्योहार सुख समृद्धि का प्रतीक है. जानिए इस साल दिवाली का पर्व कब है.
Diwali 2021 Date: दिवाली का पर्व पंचांग के अनुसार कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष के अमावस्या तिथि को मनाया जाता है. वर्ष 2021 में कार्तिक अमावस्या की तिथि 04 नवंबर, गुरुवार को है. दिवाली का पर्व सुख, समृद्धि और वैभव का प्रतीक है. दिवाली के पर्व पर लक्ष्मी जी की विशेष पूजा अर्चना की जाती है. मान्यता है कि दिवाली पर विधि पूर्वक लक्ष्मी जी की पूजा करने से जीवन में यश-वैभव बना रहता है और जीवन में धन की कमी दूर होती है. 2021 में दिवाली कब है? (When is Diwali in 2021)दिवाली: 4नवंबर, 2021, गुरुवारअमावस्या तिथि प्रारम्भ: नवंबर 04, 2021 को प्रात: 06:03 बजे से.अमावस्या तिथि समाप्त: नवंबर 05, 2021 को प्रात: 02:44 बजे तक.दिवाली लक्ष्मी पूजा मुहूर्त: शाम 06 बजकर 09 मिनट से रात्रि 08 बजकर 20 मिनटअवधि: 1 घंटे 55 मिनटप्रदोष काल: 17:34:09 से 20:10:27 तकवृषभ काल: 18:10:29 से 20:06:20 तकMore Related News