
Diwali 2021: दिल के मरीज इस दिवाली इन बातों का रखें खास ख्याल, दिल की सेहत के साथ न करें खिलवाड़
NDTV India
Diwali 2021: दिल के रोगियों और बुजुर्गों के लिए दिवाली का वक्त जरा ज्यादा फिक्र करने का होता है. अगर आपके घर में भी कोई ऐसा व्यक्ति है तो इस दिवाली कुछ बातों का खासतौर से ख्याल रखें.
Diwali 2021: एक रस्सी बम का धमाका दिवाली पर किसी के लिए मौज मस्ती की आवाज बन कर आता है तो किसी के लिए डरने का सबब बन जाता है. नन्हें हाथों से चलने वाली आतिशबाजियां तालियों की गूंज के साथ खत्म होती है. पर बूढ़े झुर्रीदार हाथों के लिए ये आवाजें दिल थाम कर बैठने का वक्त बन जाती हैं. वजह ये हैं कि ये धमाके उनके दिल की सेहत पर बेआवाज धमाका कर सकते हैं. यही वजह है कि दिल के रोगियों और बुजुर्गों के लिए दिवाली का वक्त जरा ज्यादा फिक्र करने का होता है. अगर आपके घर में भी कोई ऐसा व्यक्ति है तो इस दिवाली कुछ बातों का खासतौर से ख्याल रखें.
More Related News