Diwali 2021: कब है दीपावली? इस आरती के बिना पूरी नहीं होती मां लक्ष्मी की पूजा
ABP News
Diwali 2021 Laxmi Ji Ki Aarti: इस बार 4 नवंबर 2021 को दिवाली है. दिवाली पर माता लक्ष्मी की पूजा के साथ यह आरती जरूर करें. धन धान्य से घर भर जाने की मान्यता है.
Diwali 2021 Maa Lakshmi Ji Ki Aarti: हिंदू पंचांग के मुताबिक हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि के दिन दिवाली (Diwali 2021) मनाई जाती है. साल 2021 में दीपों का त्योहार दिवाली 4 नवंबर को मनाई जाएगी. दिवाली (Diwali 2021) के दिन धन की देवी मां लक्ष्मी जी की विधि-विधान से पूजा की जाती है. धार्मिक मान्यता है कि दिवाली (Diwali 2021) के दिन अगर धन की अधिष्ठात्री देवी यानी माता महालक्ष्मी की पूजा-अर्चना की जाये तो वह प्रसन्न होकर भक्त के घर में धन धान्य के रूप में वास करती हैं.
दिवाली के दिन माता लक्ष्मी की पूजा में स्तुति, स्तोत्र और चालीसा के साथ माता की आरती जरूर करें. कहा जाता है कि पूजा के दौरान यदि माता लक्ष्मी की आरती नहीं की गई तो पूजा अधूरी रह जाती है और इस पूजा का पूरा लाभ नहीं मिलता है. माता लक्ष्मी की सही विधि से यह आरती करने से पूजा में हुए दोष दूर हो जाते हैं और घर धन धान्य से भर जाता है.