Diwali 2021: इस फेस्टिव सीजन घर पर बनाएं केसर मूंग दाल बर्फी, जानें इसकी आसान रेसिपी
ABP News
Diwali 2021 Special Recipe: हम आपको एक ऐसी मिठाई की रेसिपी बताने वाले है जो खाने में बिलकुल स्वादिष्ट लगती है और बनाने में भी बेहद आसान है. उस मिठाई का नाम है मूंग दाल की बर्फी.
Diwali 2021 Special Moong Dal Barfi Recipe: देश भर में लोग दिवाली की तैयारियों में बिजी है. इस खास त्योहार का हिंदू धर्म में बहुत महत्व है. इस साल दिवाली 4 नवंबर 2021 (Diwali 2021 Date) को मनाई जाएगी. इस त्योहार की खासियत यह है कि इस दिन लोग घरों को दीयों से सजाते हैं और खूब सारी मिठाइयां बनाते हैं. जो भी लोग घर में आते हैं, सभी का मुंह मीठा कराने की परंपरा है. ऐसे में हम आपको एक ऐसी मिठाई की रेसिपी (Diwali Sweets Recipe) बताने वाले है जो खाने में बिल्कुल स्वादिष्ट लगती है और बनाने में भी बेहद आसान है. उस मिठाई का नाम है मूंग दाल की बर्फी (Moong Dal Barfi). इसे आप आसानी से घर पर बनाकर एंजॉय कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं मूंग दाल की बर्फी की रेसिपी के बारे में-
मूंग दाल की बर्फी बनाने के लिए चाहिए यह सामग्री-मूंग दाल- आधा कप (पानी में भिगोकर रखें)चीनी-आधा कपदूध-1 ½ कपघी-जरूरत के अनुसारकेसर-10 धागेपिस्ता-1 चम्मच