Diwali 2021: इस दिवाली सुबह से रात तक क्या करें कि हमेशा रहेगा लक्ष्मी का वास, जाने
ABP News
Diwali 2021: धनतेरस से छोटी दिवाली तक दीपावली दिनचर्या के लिहाज से बेहद अहम दिन है. इस शुभ दिन सुबह से रात तक क्या करें, जिससे मां महालक्ष्मी का हमेशा के लिए घर में निवास बना रहे. आइए जानें.
Diwali 2021: दिवाली के दिन आधी रात को महालक्ष्मी सद्ग्रहस्थों के घरों में घूमने आती हैं. इस दिन घर-बाहर हर जगह साफाई कर के सजाया-संवारा जाता है. ब्रह्मपुराण अनुसार दिवाली मनाने से लक्ष्मीजी खुश होकर ऐसे घरों में स्थायी रूप से वास करने लगती हैं. इस क्रम में दीपावली, धनतेरस, नरक चतुर्दशी, महालक्ष्मी पूजन, गोवर्धन पूजा और भाईदूज-इन पांच पर्वों का का ऐसा मिलन है, जो हमेशा ही मंगलकारी है. ऐसे में सबसे मंगल पर्व दिवाली के दिन सुबह से रात तक कुछ ऐसे काम करने चाहिए, जिनसे महालक्ष्मी का घर में स्थायी निवास बने. जानिए मां लक्ष्मी की कृपा पाने के प्रमुख तरीके.
1. सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और निम्न संकल्प से उपवास रखें.