
Diwali 2021: आपको भी है डस्ट से एलर्जी तो इन बातों का रखें खास ख्याल, दिवाली की सफाई में नहीं होगी कोई परेशानी
ABP News
Diwali 2021: दिवाली की सफाई सुंदरता के साथ-साथ सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद है. लेकिन, बहुत से लोगों को डस्ट से एलर्जी भी होती है. अगर आपको भी डस्ट से एलर्जी है तो इन बातों का खास ख्याल रखें.
Diwali 2021 Cleaning Tips: हिंदू धर्म के सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक दिवाली का फेस्टिवल अब कुछ दिनों में आने ही वाला है. ऐसे में हर घर में दिवाली की तैयारियां शुरू हो गई है. दिवाली से पहले घर की साफ-सफाई की परंपरा है. लोग दिवाली (Diwali 2021) से पहले घर को साफ करके मीठे-मीठे पकवान बनाते हैं. इसके साथ ही घरों को लाइटों से सजाते हैं. दिवाली की सफाई को बहुत शुभ माना जाता है. यह सुंदरता के साथ-साथ सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद है. लेकिन, बहुत से लोगों को डस्ट से एलर्जी भी होती है. अगर आपको भी डस्ट से एलर्जी है तो इन बातों का खास ख्याल रखें. जानते हैं उन बातों के बारे में-
डस्ट एलर्जी क्या होती है?आमतौर पर सभी को लगता है कि धूल के कणों के कारण एलर्जी की समस्या (Allergy due to Dust) होती है लेकिन ऐसा नहीं है. आपको एलर्जी धूल में मौजूद कीड़ों के कारण होती है. सोफे, कारपेट पायदान और बाथरूम इन बैक्टीरिया का सबसे पसंदीदा जगह है. यह डस्ट माइट्स नमी वाली जगहों पर पनपते हैं और एलर्जी का कारण (Reasons of Allergy) बनते हैं. यह डस्ट माइट्स (Dust Mites) धूल के साथ नाक में चले जाते हैं. इससे शरीर में एलर्जी के खिलाफ हिस्टामिन की मात्रा बढ़ जाती है और यह नाक और गले में इंफ्लामेशन यानी सूजन (Inflammation In Nose and Throat) का कारण बन जाती है.