![Divyanka Tripathi Break Up: ब्रेकअप के बाद दिव्यांका त्रिपाठी को मिली थी लाइफ की सबसे बड़ी सीख, कभी सेट पर रोती रहती थीं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/01/a55337b360f9d407afd9a87641cc546a_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Divyanka Tripathi Break Up: ब्रेकअप के बाद दिव्यांका त्रिपाठी को मिली थी लाइफ की सबसे बड़ी सीख, कभी सेट पर रोती रहती थीं
ABP News
Divyanka Tripathi Sharad Malhotra Break Up: दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) और शरद मल्होत्रा (Sharad Malhotra) कभी सीरियस रिलेशन में थे. हालांकि, इसके बाद इनका ब्रेकअप हो गया था.
Divyanka Tripathi Sharad Malhotra Break Up Details: छोटे पर्दे की चर्चित एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) आज घर-घर में जाना पहचाना नाम हैं. दिव्यांका अपनी शानदार एक्टिंग के साथ ही पर्सनल लाइफ के चलते भी खासी सुर्ख़ियों में रह चुकी हैं. आपको बता दें कि दिव्यांका को टीवी सीरियल ‘बनूं मैं तेरी दुल्हन’ (Banoo Main Teri Dulhann) से पॉपुलैरिटी मिली थी. इसी टीवी सीरियल में दिव्यांका के को-स्टार रहे शरद मल्होत्रा (Sharad Malhotra) के साथ उनके अफेयर के चर्चे एक समय आम थे. ख़बरों की मानें तो एक लंबे समय तक यह दोनों ही स्टार्स काफी सीरियस रिलेशन में थे. हालांकि, इसके बाद इनका ब्रेकअप हो गया था.
ख़बरों की मानें तो शरद से हुए ब्रेकअप ने दिव्यांका त्रिपाठी को अन्दर तक झकझोर कर रख दिया था. एक इंटरव्यू में खुद दिव्यांका ने इस ब्रेकअप के बारे में बात करते हुए बताया था कि, ‘वह बेहद कठिन समय था, मैं अन्दर ही अन्दर रोती रहती थी और सबसे बड़ी बात मैं इसे बाहर किसी को ज़ाहिर भी नहीं कर सकती थी, खासकर शूटिंग के दौरान मुझे अपने इमोशन्स पर बहुत काबू रखना होता था लेकिन मैं रो पड़ती थी'.