
Divyanka Tripathi संग’ बीवी नंबर 1’ गाने पर जमकर नाचे Vivek Dahiya, ऐसे मनाया पांचवी वेडिंग एनिवर्सरी का जश्न
ABP News
Divyanka Tripathi Vivek Dahiya: दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया एक वीडियो में बीवी नंबर 1 के गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं.
Divyanka Tripathi Dance with Vivek Dahiya: 8 जुलाई यानि कि गुरुवार को दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) और विवेक दहिया (Vivek dahiya) की पांचवी वेडिंग एनिवर्सरी थी. हालांकि इस मौके पर कोई पार्टी तो नहीं हुई लेकिन जब दिव्यांका और विवेक एक साथ हों तो फिर किसी और की क्या जरूरत. दोनों एक दूसरे के लिए काफी है. दोनों ने अपनी शादी की पांचवी सालगिरह एक दूसरे के साथ शानदार तरीके से मनाई. दोनों की सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) और विवेक दहिया (Vivek Dahiya) बीवी नंबर 1 गाने पर डांस कर रहे हैं. A post shared by divz deewani (@_divyanka_mylove_)More Related News