
Divyang Pension: संसद में भी गूंजा दिव्यांग कैडेट्स का मामला, रक्षा मंत्री ने कहा- सरकार दिव्यांग पेंशन देने पर कर रही विचार
ABP News
Divyang Pension: दिव्यांग कैडेट्स का मामला संसद में भी गूंजा. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि सरकार दिव्यांग कैडेट्स को दिव्यांग पेंशन देने पर विचार कर रही है.
Divyang Pension: सेना और सरकार की अनदेखी झेल रहे दिव्यांग कैडेट्स का मामला बुधवार को संसद में भी गूंजा. लोकसभा में एआईएमआईएम पार्टी के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी और उनके ही पार्टी के सांसद इम्तियाज जमील ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मौखिक सवाल पूछा कि सरकार घायल हुए कैडेट्स को लेकर कितनी गंभीर है. जवाब में रक्षा मंत्री ने बताया कि सरकार दिव्यांग कैडेट्स को दिव्यांग पेंशन देने पर विचार कर रही है. बुधवार को संसद के पटल पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिव्यांग कैडेट्स के बारे में बताया कि सर्विस हेड्क्वार्टर यानी थलसेना, वायुसेना और नौसेना मुख्यालय की तरफ से ये प्रस्ताव आया है कि जो कैडेट्स मिलिट्री-ट्रैनिंग के दौरान अपाहिज होने के कारण बोर्ड-आऊट (मिलिट्री एकेडमी से बाहर) हुए उन्हें दिव्यांग-पेंशन दी जाए. रक्षा मंत्री ने सदन को बताया कि इस प्रस्ताव पर रक्षा मंत्रालय विचार कर रहा है.More Related News