Divya Pahuja Murder: पटियाला नहर में फेंकी थी दिव्या पाहुजा की लाश, आरोपी बलराम गिल ने किया बड़ा खुलासा
AajTak
बलराज को गिरफ्तार किए जाने के बाद से ही क्राइम ब्रांच लगातार उससे पूछताछ कर रही थी. इसी पूछताछ के दौरान बलराज गिल ने दिव्या पाहुजा की लाश को पटियाला से गुजरने वाली नहर में फेंके जाने की बात कुबूल की है.
Divya Pahuja Murder Case: गुरुग्राम के दिव्या पाहुजा हत्याकांड में पुलिस को अब जाकर पता चला है कि दिव्या की लाश कहां फेंकी गई थी. दरअसल, इस मामले के मुख्य आरोपी अभिजीत सिंह ने लाश को ठिकाने लगाने का काम अपने गुर्गे बलराज गिल को सौंपा था. हाल ही में पकड़े जाने के बाद अब बलराम ने पुलिस के सामने कुबूल किया है कि उसने दिव्या की लाश पटियाला नहर में फेंकी थी.
आरोपी बलराज गिल ने कुबूलनामा देते हुए बताया कि उसने दिव्या पाहुजा की लाश बीती 3 जनवरी को पटियाला नहर में फेंकी थी. इस खुलासे के बाद क्राइम ब्रांच ने पटियाला से गुजरने वाली नहर में सर्च ऑपरेशन तेज़ कर दिया है. गुरुवारी की देर शाम गुरुग्राम क्राइम ब्रांच ने अपकमिंग मॉडल की हत्या के मास्टरमाइंड अभिजीत के खासमखास बलराज गिल को पश्चिम बंगाल के एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था.
बलराज को गिरफ्तार किए जाने के बाद से ही क्राइम ब्रांच लगातार उससे पूछताछ कर रही थी. इसी पूछताछ के दौरान बलराज गिल ने दिव्या पाहुजा की लाश को पटियाला से गुजरने वाली नहर में फेंके जाने की बात कुबूल की है.
बता दें कि बलराज गिल ही वो शख्स है, जो दिव्या पाहुजा की लाश अभिजीत की बीएमडब्ल्यू कार की डिग्गी में डालकर ठिकाने लगाने के लिए निकला था. उसके साथ उसका एक और साथी रवि बांगा भी था. और इसके बाद वो फरार हो गया था.
गौरतलब है कि बीती 2 जनवरी की देर शाम गुरुग्राम के होटल द सिटी प्वाइंट के कमरा नंबर 111 में अपकमिंग मॉडल दिव्या पाहुजा की गोली मारकर हत्या कर कर दी गई थी. इस काम को अंजाम दिया था अभिजीत सिंह ने. हत्या करने के बाद हत्यारोपी अभिजीत सिंह ने होटल के दो कर्मचारियों के साथ मिलकर दिव्या की लाश को एक कंबल में लपेटकर बीएमडब्ल्यू कार की डिग्गी में रखा था.
इसके बाद अभिजीत सिंह ने अपने खास गुर्गे बलराज गिल को अपनी बीएमडब्ल्यू कार की चाबी सौंप दी थी और उसे लाश को ठिकाने लगाने के लिए 10 लाख रुपये भी दिए थे. इसके बाद वो लाश लेकर वहां से चला गया था. इस मामले का खुलासा होने के बाद से ही पुलिस दिव्या की लाश को नदी नालों में तलाश कर रही थी.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग की है. इस पर आरजेडी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. आरजेडी का कहना है कि बीजेपी नीतीश कुमार को लुभाने के लिए यह मांग कर रही है.आरजेडी ने यह भी कहा कि यह मांग सिर्फ चुनाव तक के लिए है और चुनाव के बाद बीजेपी का रवैया बदल सकता है. VIDEO
दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान के परिवार से AIMIM के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. AIMIM दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमाल ने संकेत दिया कि यदि परिवार और स्थानीय लोग चाहें तो पार्टी शाहरुख को चुनाव लड़वाने को तैयार है. इससे पहले AIMIM ने दंगों के एक अन्य आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया था. BJP ने इस पर कहा कि दिल्ली की जनता दंगाइयों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.