![Divya Aggarwal की साड़ी ने खींचा फैंस का ध्यान, बवाल लुक को देख पिघला लोगों का दिल](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2023/01/26/1557323-divyaaagagarwal.jpg)
Divya Aggarwal की साड़ी ने खींचा फैंस का ध्यान, बवाल लुक को देख पिघला लोगों का दिल
Zee News
Divya Aggarwal Viral Video: दिव्या अग्रवाल फुरस्त के पल निकालकर अब मीडिया के सामने आ गई हैं. उनका ऐसा अवतार देख लोगों को काफी बड़ा झटका लगा है. सफेद साड़ी से उनकी झांकती हुई कमरिया एकदम तबाही है.
Divya Aggarwal Video: रिएलिटी शोज से सेंसेशन बनीं दिव्या अग्रवाल के चाहने वाले जितने हैं उससे ज्यादा लोग हमेशा उन्हें ट्रोल करने के लिए तैयार रहते हैं. ऐसे में दिव्या अग्रवाल बिना दुनिया की परवाह के अपनी बोल्डनेस से सबके मुंह बंद करती रहती हैं. हाल ही में उनकी व्हाइट साड़ी को देख लोगों का मुंह बंद होने की जगह खुला का खुला रह गया. हुस्न का ऐसा नजारा देख लोग विश्न के सात अजूबे भी भूल जाएंगे.
दिव्या अग्रवाल ने व्हाइट डिजाइन वाली एक साड़ी पहनी है जिसके बॉर्डर पर फ्लोरल डिजाइन बना है. दिव्या की इस लुक की खासियत है उनका कॉर्सेट नेट टॉप देखने में बहुत ग्लैमरस लग रहा है लेकिन अगर पूरी लुक को कंबाइ करें तो समझ नहीं आ रहा कि वो ड्रेस पहनते पहनते कनफ्यूज हो गई थीं क्या कि चलिए साड़ी ही लपेट लेती हूं.