![Disney+ Hotstar: मात्र 49 रुपये में डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन, जानिए कैसे मिलेगा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/21/423e61f962e6c1f686d4d398ddf2493b_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Disney+ Hotstar: मात्र 49 रुपये में डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन, जानिए कैसे मिलेगा
ABP News
Disney+ Hotstar For Android: एक समय में केवल एक डिवाइस को लॉगिन किया जा सकता है. यूजर्स को 720p HD वीडियो रिजॉल्यूशन और स्टीरियो ऑडियो क्वालिटी मिलेगी.
Disney+ Hotstar Plan Offer: वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Disney+ Hotstar Android यूजर्स के लिए मंथली सब्सक्रिप्शन प्लान पेश कर सकती है. कंपनी सिलेक्टेड पेमेंट मैथड्स पर कम से कम 49 रुपये महीने के एक मंथली प्लान का टेस्ट कर रही है. यह प्लान एड-सपोर्टेड है और सब्सक्राइबर्स को स्मार्टफोन या टैबलेट पर पूरी Disney+ Hotstar कैटलॉग का एक्सेस मिलेगा. हालांकि, एक समय में केवल एक डिवाइस को लॉगिन किया जा सकता है. यूजर्स को 720p HD वीडियो रिजॉल्यूशन और स्टीरियो ऑडियो क्वालिटी मिलेगी. Disney+ Hotstar ने अपने कस्टमर सपोर्ट के जरिए जानकारी शेयर की है.
अभी तक, Disney+ Hotstar के लगभग सभी प्लान एक साल के हैं. Disney+ Hotstar का यह पहला मंथली सब्सक्रिप्शन है जिसे यूजर्स के लिए टेस्ट किया जा रहा है. कुछ Android यूजर्स जिन्होंने पहले ही Disney+ Hotstar पर प्लान को देखा है, उन्होंने सोशल मीडिया में प्लान के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं, यदि यूजर्स कार्ड, पेटीएम, फोनपे या यूपीआई का इस्तेमाल करके पेमेंट करते हैं तो डिज्नी + हॉटस्टार कथित तौर पर 99 रुपये के प्लान को 49 रुपये में ऑफर कर रहा है.